संस्कार

  • 9.7k
  • 1
  • 2.5k

" हे दुर्गा मां आज प्लीज ये इंटरव्यू पास करा दो।इतने वक्त से ट्राई कर रही हूं। कॉलेज फ़ीस ,घर के खर्चे उफ्फ कैसे करूंगी सब कुछ।" यहीं सब सोचते हुए अंबिका पार्क की हरी हरी घास पर चले जा रही है। जगतअंबा..... अनाथ बच्ची। जन्म के ठीक बाद मां की मृत्यु हो गई।और अब 5 महीने पहले पिता भी चल बसे। अब अपने घर में अकेली रहती है। और पढ़ाई के साथ साथ अपना काम चलाने के लिए जॉब भी करती है। आज अंबा किसी यूट्यूबर के पास ऑडिशन देने जा रही है। और इसी उधेड़बुन में