कहानी संग्रह- जमुनीः मिथिलेश्वर

  • 12.4k
  • 4.8k

समीक्षा कहानी संग्रह- जमुनीः मिथिलेश्वर रोचक किस्सागोई मिथिलेश्वर हिन्दी कहानी के एक सशक्त कथाकार हैं। हिन्दी कथा जगत में मूल रूप से गॉंव के लोगों की, गॉंव के मुद्दों की, ग्रामीण किस्सों की तरह कथायें लिखने वाले लेखकों में मिथिलेश्वर का नाम आरम्भ से ही चर्चित रहा है। ‘जमुनी’ नाम से ग्यारह कहानियों का मिथिलेश्वर का ताजा कहानी संग्रह उनकी सद्य रचनात्मकता की बानगी के रूप में सामने आया है। इस कथाओं में गॉंव भी है, शहर भी है, और कस्बा भी। इस संग्रह में समाज में यहां-वहां पाये जाने वाले वृतांत्त हैं। दरअसल ये कहानियाँ मनुष्य की कहानियां है-