चूहा घोटाला (व्यंग्य)

  • 4.1k
  • 1.2k

फाईल मंत्रालय में मंत्री जी को ज्ञात हुआ कि पुराने घोटाले की एक फाईल को चूहों ने कुतर दिया , केवल इतना ही होता तो ठीक था परन्तु चूहों ने एक कमीशन की फाईल को भी नहीं छोड़ा । मामला गंभीर था इसलिए चूहा मंत्रालय को सूचित किया गया । चूहा मंत्री जो केवल जातिय समन्वय हेतु मंत्री थे, को कुछ काम मिल गया । चूहा मंत्री ने अपने एक कार्यकर्ता को इस काम हेतु उपयुक्त पाया क्योकि वो दिन भर में दो-चार लोगों से मारपीट तो करता ही था । अब जो आदमी मारने से