एहसास इश्क़ के

  • 5.8k
  • 1
  • 2.2k

तुझसे नाराज नही ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं ..हैरान हूँ मैं ..!मासूम फिल्म का ये गाना मुझे अक्सर उसकी याद दिला देता है जिसके लिए कभी मैं इस जहां के कायदे कानून को लांघ गयी थी।और एक वो जो जिसने मुझे अपनी प्राथमिकता पर रखा।मैं सबके लिये प्रियम्बदा लेकिन उसके लिए प्रिया सिर्फ प्रिया।अब आप सोच रहे होंगे कि मैं अपने इन शब्दो में बार बार किसका जिक्र कर रही हूँ।मैं जिक्र कर रही हूँ प्रेम में डूबे हुए तीन व्यक्तियों का।जिनका प्रेम पावन भी था और पवित्र भी।आइये आप सब को सुनाती हूँ मैं प्यार की एक ऐसी कहानी जो