मध्यमवर्गीय मानसिकता का प्रामाणिक दस्तावेज मनोजकुमार पांडेय इज्जत आबरू कथा सम्राट प्रेमचन्द्र की परम्परा की एक नवीन प्रस्तुति है। राजनारायण बोहरे के इस कहानी-संग्रह में कुल जमा एक दर्जन कहानियाँ है और लगभग सभी कहानियाँ विविध विषयों से जुड़ी हैं, जिनका सरोकार आम इंसान से है। आम इंसान के रोजमर्रा के क्रिया-कलाप से है। पुस्तक शीर्षक के अन्तर्गत लिखी गई कहानी इज्जत-आबरू प्रेमचन्द्र की स्टाइल की एक अनूठी कहानी है। इस कहानी को पढ़ते हुए प्रेमचन्द्र के पास बरबस ही याद आने लगते हैं। खेतिहर मजदूर की समस्या ही नहीं बल्कि अकाल और महामारी की मार को झेलते मानव-मात्र की