कामरेड का कोट-सृंजय

  • 20.5k
  • 5k

कामरेड का कोट-सृंजय कहानीसंग्रह सशक्त वैचारिक वृतांत कथाएँ: आठवें दशक के अंतिम वर्षों में कुछ कथा लेखकों ने एकाएक ख्याति प्राप्त की थी। इन लेखकों का अन्दाज ए बयां भिन्न-भिन्न था। “हंस“ और दीगर पत्रिकाओं में इन कहानीकारों और उनकी कहानियों की जमकर चर्चा हुई। इन लेखकों में उदयप्रकाश, संजीव, शिवमूर्ति और सृंजय प्रमुख थे। इन सभी में सृंजय सबसे कम उम्र के कहानीकार हैं, लेकिन विचार और अनुभूति के तौर पर काफी प्रौढ़ और गंभीर भी है। सृंजय सन इकसठ में जन्मं और चौरासी में उन्होंने लिखना शुरू कियाः समाजवादी, मानवतावादी, आर्यसमाजी तथा वामपंथी पंगठनों से जुडनें के