स्वप्न एक वरदान

  • 5.6k
  • 1.5k

सुमन 12 साल की पढ़ी-लिखी और संस्कारी लड़की है। सहेलियों के साथ खेलना कूदना मस्ती करना उसे पसंद है । माता-पिता की लाडली परिवार में सबकी चहेती चंचल और हंसमुख हमेशा प्रसन्न रहने वाली। समाज की सच्ची उदाहरण ।हर किसी की सहायता करना उसकी आदत है। बच्चे बूढ़े और जवान सारे ही उसके दोस्त हैं । गांव में नई नवेली दुल्हन की सहेलियां बन जाती है दादी चाची नानी कहीं भी किसी से भी कोई भी रिश्ता बना लेती है। एक दिन अचानक उसने रात में स्वप्न देखा। हर जगह जल ही जल है पूरे गांव बाढ़ के पानी में