हे माँ नर्मदे! हे माँ नर्मदे! हम करते हैं आपकी स्तुति और पूजा सुबह और शाम आप हैं हमारी आन बान शान बहता हुआ निष्कपट और निश्चल निर्मल जल देता है माँ की अनुभूति चट्टानों को भेदकर प्रवाहित होता हुआ जल बनाता है साहस की प्रतिमूर्ति जिसमें है श्रृद्धा, भक्ति और विश्वास पूरी होती है उसकी हर आस माँ के आंचल में नहीं है धर्म, जाति या संप्रदाय का भेदभाव, नर्मदा के अंचल में है सम्यता, संस्कृति और संस्कारों का प्रादुर्भाव, माँ तेरे चरणों में अर्पित है नमन बारंबार। अनुभव अनुभव अनमोल