ग्वालियर संभाग के कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य - 13

  • 5.6k
  • 2.2k

ग्वालियर संभाग के कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य 13 डॉ. पदमा शर्मा सहायक प्राध्यापक, हिन्दी शा. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी (म0 प्र0) अध्याय - चार प्रतिनिधि कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य 7. राजेन्द्र लहरिया की कहानियों में सांस्कृतिक मूल्य संदर्भ सूची 7-राजेन्द्र लहरिया की कहानियों में सांस्कृतिक मूल्य राजेन्द्र लहरिया की कहानियों में यद्यपि शहर का जीवन अधिक वर्णित है तथापि संस्कृति के विविध आयाम, विविध स्वरूप, रीति, रिवाज एवं परम्परा गहरे तक पैठी है। उनके पात्रों की ईश्वर में आस्था है। इस आस्था को प्रकट रूप में