अध्याय 11सब बड़े खुश हुए। मनाली और कमला बहुत ही खुश हुए। गीता दीदी की शादी है। जसवंतपुरा के बाबूलाल से शादी थी। वे 45 वर्ष के थे। वे सफेद धोती और कुर्ता पहनते थे। उनके मुंह में हमेशा पान रहता था। वे हमेशा उसे मुंह में रखकर ही बात करते हैं। गले में मोटी रस्सी वाली सोने की भारी चेन पहने रहते थे। दोनों हाथों में अंगूठे को छोड़कर सभी उंगलियों में मोटी-मोटी अंगूठियां पहने रहते थे । जहां जाओ कार से ही जाते थे। सब काम करने के लिए नौकर थे । महल जैसे मकान... करोड़ों की संपत्ति