ग्वालियर संभाग के कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य - 11

  • 5.4k
  • 2.1k

ग्वालियर संभाग के कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य 11 डॉ. पदमा शर्मा सहायक प्राध्यापक, हिन्दी शा. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी (म0 प्र0) अध्याय - चार प्रतिनिधि कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य 5. लखनलाल खरे की कहानियों में सांस्कृतिक मूल्य संदर्भ सूची 5-लखनलाल खरे की कहानियों में सांस्कृतिक मूल्य श्री खरे का कथा-लेखन संसार लगभग चालीस बर्षों के अंतराल में फैला है। ’कथा-लेखन-संसार’ इसीलिए कि इन्होंने कहानियों के अतिरिक्त उपन्यासों का सृजन भी किया है। परन्तु इनका कोई स्वतंत्र संग्रह अब तक प्रकाशित नहीं हुआ है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं