झंझावात में चिड़िया - 15

  • 6.1k
  • 1.8k

इसी वर्ष दो हज़ार तेरह में रिलीज़ हुई फ़िल्म "गोलियों की रासलीला रामलीला" में दीपिका पादुकोण को फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पहली बार मिला। इस तरह उनकी सफ़लता पर एक बार फ़िर लोगों और समीक्षकों की मोहर लग गई, क्योंकि इससे पहले उन्होंने साल की सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का खिताब तो पाया था किंतु सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए उनका सिर्फ़ नामांकन दो बार हो चुका था। संजय लीला भंसाली की ये फ़िल्म ज़बरदस्त ढंग से कामयाब हुई। आजकल जैसे एक परिपाटी सी ही चल पड़ी थी कि सफ़ल और लोकप्रिय फ़िल्मों को किसी न किसी बहाने