झंझावात में चिड़िया - 14

  • 6k
  • 1.7k

साल दो हज़ार तेरह दीपिका पादुकोण के लिए राजयोग लेकर आया। राजयोग का मतलब ये नहीं होता कि मुल्क का राजा कहीं चला जायेगा और राजपाट आपको सौंप जायेगा। राजयोग का मतलब ये होता है कि आप जहां हैं, जो कुछ कर रहे हैं, वहां दूर - दूर तक आपका कोई सानी नहीं होगा। बॉलीवुड में लोग भारी जद्दोजहद के बाद आ जाते हैं फ़िर सालों साल एक हिट फ़िल्म के लिए तरसते हैं। सफ़लता मिलती है तो टिक जाते हैं नहीं तो लौट जाते हैं। यहां कई शाह,बादशाह, शहंशाह ऐसे हुए कि योग नहीं था तो लाख सिर पटकने