Hostel Boyz (Hindi) - 17

  • 6.2k
  • 2.1k

प्रकरण 25 : Ring Theory हम लोग कॉलेज प्रशासन के सामने अक्सर विरोध प्रदर्शन करते थे इसलिए हमारे क्लास का वह कोई नुकसान ना कर सके इसलिए हम लोगोने एक सिस्टम विकसित किया था। सिस्टम ऐसा था कि प्रशासन की तरफ से किसी को भी, कोई भी जानकारी मिले तो वो अपने किसी एक फ्रेंड को वह जानकारी फॉरवर्ड कर देगा। और वह किसी दूसरे को और दूसरा किसी तीसरे को और तीसरा किसी चौथे को ऐसे करके हर छात्र के पास कॉलेज की जानकारी पहुंच जाती थी। उस समय हमारे पास मोबाइल नहीं थे इसलिए यह सिस्टम बहुत ही