Hostel Boyz (Hindi) - 13

  • 4.6k
  • 1
  • 1.9k

प्रकरण 17 : Paper Briefing Work मेरा पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स चल रहा था। हम सब ग्रुप वालों की पॉकेट मनी बहुत ही कम थी, इसलिए मैंने तय किया कि मैं पार्ट टाइम जॉब करूंगा। इसके लिए मैं अलग-अलग कंपनी में इंटरव्यू देने लगा था। एक कंपनी के इंटरव्यू में मैं पास हो गया। कंपनी ने मुझे पेपर ब्रीफिंग का वर्क दिया। पहले तो मैं कंपनी में ही काम करने जाता था लेकिन मेरी कार्य करने की पद्धति देखकर कंपनी वाले मुझे ज्यादा से ज्यादा वर्क देने लगे जो कि पार्ट टाइम में मेरे लिए इतना सरल नहीं था, इसलिए