झंझावात में चिड़िया - 12

  • 5.4k
  • 1.6k

ओम शांति ओम की देश विदेश की जबरदस्त कामयाबी के बाद अगले वर्ष दीपिका की केवल एक फ़िल्म आई। इसमें उनके साथ नायक रणबीर कपूर थे जो नई पीढ़ी के दर्शकों में तो उस समय लोकप्रिय थे ही, पुरानी पीढ़ी भी ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे के रूप में उन्हें जानती थी। वे कई सफ़ल फ़िल्में दे चुके थे। "बचना ऐ हसीनो" फ़िल्म का शीर्षक एक पुराने लोकप्रिय गीत "बचना ऐ हसीनो लो मैं आ गया" से लिया गया था और पर्याप्त आकर्षक तथा कैची था। फ़िल्मों के उस दौर में एक के बाद एक कई मिस यूनिवर्स,