Chapter-- 3 ???गुरु का पाखंड ?????ताया ताई जी के घर से वापस आने के बाद नूर थोड़ा उदास रहने लगी और फिर धीरे धीरे नूर अपनी पढ़ाई मे व्यस्त हो गयी परंतु ये बातें नूर जितना भूलना चाहती थी, उसके अपने ही उसे उतना ये सब बाते याद करवाते थे।नूर के परिवार वाले एक गुरु जी को बहुत मानते थे l वो अपने सब काम, अपने गुरु जी को पूछ कर ही करते थे l सारा परिवार उन के पास जाता था l खास कर नूर का बड़ा भाई गुरु जी को बहुत मानता था। गुरु जी के बुलावे पर, वो