हमारा शहर उस बरस -गीतांजलि श्री

  • 10.7k
  • 3.5k

उपन्यास हमारा शहर उस बरस -गीतांजलि श्री बौद्धिक विषय गीतांजली श्री हिन्दी की उन लेखिकाओं में से है जो कम लिखने के बाद भी खूब चर्चित है। इस चर्चा का कारण उनकी रचनायें है जो ज्वलंत विषय तथा अंदाज में लिखी गई हैं उनका नया उपन्यास हमारा शहर उस बरस एक वृहद विश्लेषण परख ग्रन्थ बन गया है। इस उपन्यास की कथा सैक्यूलर सोच के तीन युवा दोस्तों की आपसी विमर्श तथा उन पर क्षण क्षण पड़ते बाह्नय प्रभाव की कथा है। इस मूल कथा से जुड़ी, युनिवर्सिटी के समाज शास्त्र विभाग की भीतरी उठा पटक