पद्मावती (पवाया)में शोधकी अनन्त संभावनायें

  • 9.9k
  • 3
  • 2.3k

पद्मावती (पवाया)में शोधकी अनन्त संभावनायें पद्मावती नगरी के अवशेष मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित भवभूति नगर (डबरा) रेल्वे स्टेशन से भितरवार नरवर मार्ग पर 10 किमी0 चलने पर वॉंयी ओर चित्ओली (चिटोली) सालवई ग्राम से शुरू हो जाते हैं । अभी हाल ही में यहाँ गाँव के लोगों ने खेतों का समतलीकरण कराया है, जिसमें एक प्राचीन बस्ती के अवशेष मिले हैं । यहाँ जो ईटें मिली हैं, कुछ मूर्तियाँ मिली हैं, वे सब पद्मावती की ईटों और नमूनों से मिलते-जुलते हैं । मालती माधवम् में लवण सरिता का वर्णन आया है । यह अवशेष लवण सरिता