रामचरितमानस-मानस के मुहावरे

  • 12k
  • 2
  • 4.9k

रामचरितमानस-मानस के मुहावरे 2 मानस के मुहावरे मुहावरे बात को बजनदार बनाकर श्रोता के हृदय को उदीप्त करते हैं। जिससे कथ्य बजनदार बनकर श्रोता के हृदय में घर कर जाता है। वह उसे प्रभावशाली वक्तत्व मानकर स्वीकार करने के लिए कृत संकल्पित हो जाता है। रोनी सूरत बनाकर कही हुई बात असरदार नहीं होती। मुहावरेदार बात कहने पर वक्ता के चेहरे पर असीम आत्मविश्वास की झलक दिखाई देती है। मुहावरे आत्मविश्वास के द्वारा आत्मविश्वास पैदा करने के लिए कही गई घरोहर है। इनका उपयोग जब-जब व्यग्य के रूप में किया