पंचनामा: वीरेंन्द्र जैन

  • 7k
  • 1.8k

उपन्यास पंचनामा: वीरेंन्द्र जैन साहित्येतर पाठ की मांग करता उपन्यास वीरेन्द्र जैन का नाम गद्य साहित्य के उन लेखकों में शुमार है, जो बगैर किसी भाषागत कलाबाजी के अपना कथ्य सहज और सौम्य ढंग से पाठकों के समक्ष परोस देते है। एक सशक्त उपन्यासकार के रूप में ही उनकी छवि कथा जगत में बन चुकी है, अपने बेहतरीन उपन्यास डूब और पार के बाद उनका नया उपन्यास पंचनामा भारतीय ज्ञानपीठ प्रकाशन से छपकर आया है। उपन्यास की कथा साव (शाह-सेठ) परिवार के पंचम नामक एक बालक से आरंभ होती है और उसके किशोर होने के साथ-साथ चलती