झंझावात में चिड़िया - 11

  • 6.5k
  • 2.9k

जो लोग भारतीय फ़िल्म उद्योग में गहरी दिलचस्पी रखते हैं वो समय- समय पर इसमें परवान चढ़ती प्रवृत्तियों से भी अनजान नहीं हैं। हमारी फ़िल्मों ने दो संस्कृतियों के सम्मिलित स्वर का स्वागत हमेशा से किया है। यही कारण है कि यहां कई मुस्लिम अभिनेत्रियां और अभिनेता नाम बदल कर इस तरह आए कि आम लोगों को उनका असली धर्म मालूम तक नहीं पड़ा। यहां आरंभ में मधुबाला, मीना कुमारी, रीना रॉय, लीना चंदावरकर जैसी अभिनेत्रियों को धर्म बदल कर अपनी पहचान विलीन कर देते हुए भी लोगों ने देखा। दूसरी ओर अपने धर्म से इतर दूसरे धर्मों में विवाह