क्लीनचिट - 12

(13)
  • 5.8k
  • 1.9k

अंक - बारह/१२अचानक से आलोक बोला,'शर्त... शर्त... क्यूं फ़िर से शर्त.. तुम शर्त बोलती हो तब तुम मुझे.. छोड़कर.. नहीं कोर्इ शर्त नहीं।''क्यूं, क्या हुआ आलोक? मैंने तो अभी किसी शर्त के बारे में बात ही नहीं करी।''तुमने करी थी एकबार मेरे साथ औैर उसके बाद तुम''मैंने.. मैंने कौन सी शर्त रखी थी आलोक? कब बोलो तो?''कल... ना.. हा, एक दिन करी थी औैर बाद में तुम कहीं चली गई.. ना.. तुम शर्त बोलकर बाद में चली जाती हाे इसलिए कोई शर्त की बात नहीं करोगी, प्लीज़ अदिती।''अच्छा ठीक है, मैं कोई शर्त नही रखूंगी बाबा ओ. के. तुम कॉफी