ग्वालियर संभाग के कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य 8 डॉ. पदमा शर्मा सहायक प्राध्यापक, हिन्दी शा. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी (म0 प्र0) अध्याय - चार प्रतिनिधि कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य 2. पुन्नीसिंह की कहानियों में सांस्कृतिक मूल्य संदर्भ सूची 2-पुन्नीसिंह की कहानियों में सांस्कृतिक मूल्य पुन्नीसिंह उन कथाकारों में से हैं, जो ग्राम्य जीवन की प्रत्येक अनुभूति, गाँव की ठसक, उसकी प्रकृति, उसकी संस्कृति एवं होने वाले परिवर्तनों को बहुत बारीकी से चित्रित करते आये हैं। उन्होंने आदिवासियों के सर्वांग जीवन की बहुविध भंगिमाए और क्रियाओं को