झंझावात में चिड़िया - 10

  • 6k
  • 1
  • 1.8k

कहते हैं कि इंसान को दुनिया में पैदा होते समय अपने पिछले जन्म की बातें याद होती हैं। लेकिन कब तक? कहा जाता है कि जब तक वो अन्न न खाए। लेकिन जब अन्न खाना शुरू कर देता है तो सब भूल कर वो अपने इसी जन्म का हो जाता है। यदि किसी को शुरू से बिना अन्न के पाला जाए तो क्या वो अपने पिछले जन्म की बातें बताने लगेगा? ऐसा कभी नहीं होगा कि कोई मां अपनी संतान को भोजन के बिना एक पल भी रहने दे। वो चाहे कहीं से भी, कैसे भी लाए, पर औलाद के