झंझावात में चिड़िया - 9

  • 8.5k
  • 1
  • 1.7k

सांसद अभिनेता गोविंदा ने एक बार एक तहरीर करते हुए कहा कि श्रद्धा में तो शक्ति होती ही है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि शक्ति में भी श्रद्धा हो सकती है। ये परिहास उन्होंने जिस फिल्मी माहौल में किया वहां श्रद्धा कपूर भी उपस्थित थीं और उनके पिता शक्ति कपूर भी। ये मिसाल इस लिए याद आती है कि दीपक से प्रकाश होना तो स्वाभाविक ही है किंतु प्रकाश से दीपिका का उदय होना भी कोई अनहोनी नहीं है। और अगर प्रकाश की चमक उज्ज्वला हो तो फ़िर दीपिका के ग्लैमर की कोई सीमा ही नहीं, इसका उजाला ज़रूर