आख़िरी मुलाक़ात।️

  • 9.6k
  • 3.3k

"तो तुम भी यही मानती हो कि ये सब हमारी वजह से हुआ है ??" "हां बिल्कुल क्यूं नहीं और सच मानने या ना मानने से बदल नहीं जाता और इन सब की वजह तुम हो, ये भी एक सच है।" "तुम इतने यकीन से हम पर इल्ज़ाम कैसे लगा सकती हो।" "क्यूंकि अगर तुम मेरी जिंदगी में ना होते तो आज हम कहां से कहां पहुंच गए होते,लेकिन तुम्हारी वजह से हम पहुंचना तो दूर एक कदम चलना भी शुरू नहीं कर पाते।" "पर मैंने तो तुम्हे कभी नहीं बोला कि तुम मुझे हमेशा अपने साथ लेकर चलो,तुम जब