यादों के झरोखे से - 13 - मेरी नजर में

  • 7.4k
  • 2.4k

यादों के झरोखे से - मेरी नजर में अपने पति की पुरानी डायरी पढ़ने के बाद विवाह के पूर्व इनके जीवन की कुछ रोचक बातें और अन्य पहलुओं की जानकारी मिली . इस डायरी को मैंने आज भी संभाल कर रखा है . हालांकि इन्होंने शादी के बाद डायरी लिखनी बंद कर दी पर आज भी फिल्मों और देश विदेश घूमने की इनकी रूचि बरकरार है . अभी भी शहर के सिनेमा हॉल्स में जब कोई फिल्म लगती है तो इनका प्रयास होता है कि फिल्म को पहली शो में देखें या यथाशीघ्र जरूर देखें . बॉलीवुड से प्रेम की