अपने-अपने कारागृह - 16

  • 5.1k
  • 1.7k

अपने-अपने कारागृह -16 22 तारीख को अनिला का कनछेदन करना निश्चित हुआ । सुबह 10:00 बजे अस्पताल में कनछेदन के लिए अपॉइंटमेंट ले लिया था । अजय नहीं चाहते थे कि किसी सुनार से अनिला के कान छिदाये जाएं । गन शॉट से एक मिनट भी नहीं लगा कान छेदने में । डॉक्टर के द्वारा दर्द निवारक दवा लगाने के कारण दर्द भी नहीं हुआ । दिन में पूजा का आयोजन किया गया था तथा रात्रि में डिनर का । डिनर में सभी आमंत्रित लोगों ने आकर अनिला को आशीर्वाद दिया तथा उनका मान बढ़ाया । नए लोगों से परिचय के साथ