Hostel Boyz (Hindi) - 7

  • 6.3k
  • 2.1k

प्रकरण 5 : और मेरी ट्रेन छूट गई ...!! ट्रेन हम जैसे हॉस्टल के छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण, आरामदायक और किफायती थी। जब भी मुझे छुट्टियों के दौरान हॉस्टल से घर जाना पड़ता था, मैं ज्यादातर ट्रेन से ही सफ़र किया करता था क्योंकि ट्रेन का टिकट बहुत ही किफायती था। लेकिन समस्या यह थी कि उस समय राजकोट से धोराजी के लिए केवल एक ही ट्रेन थी और वह भी सुबह 6:00 बजे। मैं शुरू से ही सुबह देर से उठता था। अगर आपको सुबह 6:00 बजे ट्रेन से जाना है, तो आपको सुबह 5:00 बजे उठना होगा,