अपने-अपने कारागृह - 15

  • 5.9k
  • 1.7k

अपने-अपने कारागृह-15 16 मार्च को सुबह 10:00 बजे पदम और डेनियल आ गए । शाम 6:00 बजे रिया और पल्लव अपनी पुत्री परी के साथ आने वाले थे । अजय के पार्क में घुमाने तथा पास के शॉपिंग सेंटर में ले जाने के बाद भी अनिला सुबह से ही ' मैं बोर हो रही हूँ ।' की रट लगाए हुई थी पर जैसे ही परी आई वह खुश हो गई ।' मां देखो मेरी छोटी बहन कितनी प्यारी है ।' अनिला ने डेनियल से कहा । विदेश में रहने के बावजूद अनिला को अंग्रेजी के साथ साफ हिंदी बोलते देखकर उषा को