चन्देरी-झांसी-ओरछा-ग्वालियर की सैर - 18

  • 8.7k
  • 2k

चन्देरी-झांसी-ओरछा-ग्वालियर की सैर 18 Chanderi-Jhansi-Orchha-gwalior ki sair 18 दोपहर के साडे ग्यारह बज चुके थें। ग्वालियर रोड पर पांचवा किलोमीटर पार करते हमने देखा कि ग्वालियर की झांसी से दूरी 102 किलोमीटर है । झांसी से रेल द्वारा भी ग्वालियर पहॅुचा जा सकता है। दतिया स्टेशन भी गवालियर जाते समय रास्ते में मिलता है। दतिया यहॉ से 27 कि.मी. है । पंाचवे और छठवे किलोमीटर के बीच में हमने रोड पर एक बोर्ड लगा देखा जिसमें उनाव बालाजी के लिए जा रहे मार्ग का संकेत था। मुझे पता था कि भारतवर्श मे सुर्य के गिने चुने मंदिर है जिनमें