जब एक प्लेन हवा में ही गायब हो गया - भाग 1

  • 6.8k
  • 1
  • 2.6k

समुद्रविज्ञानी माइकल पुरसेल अपने साथी वैज्ञानिकों सहित एटलान्टिक ओसन के पानी पर डेरा डाले कई हप्तों से पड़ा था. उन्हें किसी चीज की तलाश थी. बहुत दिनों से वे पानी की गहराइयों में उसे धुंध रहे थे पर आज उसे पूरी उम्मीद थी की यह वहीँ है. उनकी केबिन के इर्द गिर्द उसने पड़दे लपेट रखे थे, जिससे की शिप के अन्य कृ मेम्बर्स अन्दर क्या चल रहा है देख न पाए. पर शिप के एक अति जिज्ञाशु कृ मेंबर इन वैज्ञानिकों की हर हरकतों पर चुपके से नजर बनाए हुए था. वह इस केबिन के आस पास ही छुप