आज़ाद परिंदा - मिस्ड कॉल

  • 11.2k
  • 1.5k

नरेश एक सरकारी संस्थान में उच्च पद पर कार्यरत है और उसे इस पद पर काम करते हुए तकरीबन 9 वर्ष हो चुके है | उसका अभी तक का कार्य बेहतरीन रहा है लिहाज़ा प्रमोशन एवं कुछ अन्य अवार्ड्स भी उसे मिल चुके है | नरेश एक सामान्य परिवार से सम्बंधित है और उसका बचपन पढाई एवं अन्य गतिविधियों में ही गुजरा | अभी तक का उसका जीवन सर्वश्रेस्ट ही कहा जा सकता है पहले पढ़ाई में सर्वश्रेस्ट एवं अब नौकरी में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन | कुल मिला कर जीवन बेहतरीन है | यह वह रूप है जो अन्य सभी