पुस्तक समीक्षा जर्नी टू द सेंटर ऑफ अर्थ,

  • 18k
  • 2
  • 2.4k

पुस्तक समीक्षा उपन्यास – जर्नी टू द सेंटर ऑफ अर्थ, लेखक -जूल्स वर्न, अनुवादक- श्री आलोक कुमार जी । जूल्स बर्न ने इस उपन्यास को एक विज्ञान कथा और यात्रा वृतांत के मिले जुले रूप में लिखा है। इस यात्रा वृतांत में आपको अबूझ पहेलियाँ, जानकारियाँ, अनजाने रहस्य मिलेंगे। इसी के साथ ही अत्यंत जीवट वाले हैन्स का चरित्र अत्यंत प्रेरणात्मक है यदि उसके जैसे जीवट वाले, कर्मठ लोग हो सकें तो क्या नहीं बन सकते हैं। क्या नहीं कर सकते हैं पर ये सिर्फ कर्मठ लोगोन को प्रदर्शित करते हैं जब इनके साथ दिमाग अर्थात साइंटिस्ट अंकल, और अनुसरण