छवि (भाग -1)

  • 5.4k
  • 1.6k

देख बेटा कौन है ?छवि की मां ने आवाज लगाते हुए छवि को बुलाया पर छवि तो किसी गहरी सोच में डूबी हुई और होठों पर मुस्कुराहट आंखों में उदासी लिए हुए बैठी थी. ए लड़की भी ना कहती हुई छवि की मां ने दरवाजा खोला ग्रॉसरी वाला रसोई का सामान लेकर आया था उन्होंने सामान लिया और यह कहते हुए पता नहीं कि किस्स धुन में खोई रहती है लड़की ना जाने इसका क्या होगा कहती हुई रसोई में चली गई. 25 वर्षीय छवि आम लड़कियों सी न थी . सांवली सलोनी सूरत बड़ी-बड़ी बोलती हुई आंखें उसे बहुत ही खास