???Noor???Part - 2चली थी मैं अपनों पर यक़ीन करने..मेरे अपनों ने था, मेरे यक़ीन को तोड़ा..बाहर से ज्यादा, अपनों से था मैंने मुँह मोड़ा..इज़्ज़त का रख ध्यान...,अपनों से रहना पहला सावधान l जब नूर ८ क्लास मे थी, तब नूर की ताई जी बीमार हो गयी इस के कारण उसे वहाँ रहने जाना पड़ा। नूर अभी भी श्याम भैया द्वारा की गयी उस हरकत को भूली नहीं थीl अब नूर बड़ी हो चुकी थी, तो उस ने सोचा इस बार भैया ऐसा नहीं करेंगे। मम्मी पापा के कहने पर नूर अपने ताया जी के घर चली गई।ताया जी के ३ बेटे