भोला बन्दर और नटखट चुहिया

  • 11.3k
  • 2.9k

चंपक वन में सभी जानवर खुशी से मिल -जुल कर रहते थे, कि एक दिन अचानक एक साल बाद नितु चुहिया शहर से वन में रहने आ गई। चंपक वन के हर जानवर उसे देख रहे थे। सर पर लाल टोपी, आंखो में चश्मा, हाथ में सुनहरा बैग। सब मज़े ले रहे थे। तभी नितू बोली - क्यों चोरी करने का इरादा है क्या? सब चुप हो गए। तभी हाथी दादा बोले- नितू शहर का रंगीन चश्मा उतार लो ये हमारा वन है और हम सोचे थे कि तुम बदल गयी होगी पर तुम तो और भी घमंडी हो गई हो। नितू