हमने तो बस यू ही दिल हारा।

  • 6k
  • 1.7k

दुबई के बुर्ज खलीफा के रास्ते पे सी-साईड के बीच की और तेजी से गाड़ी दोड रही थी। गाड़ी की रफ्तार से ज्यादा उसकी धड़कन तेज थी। गाडी एक बड़े से घर के पोर्स में आ के खड़ी रही। माया गाडी से उतर के घर के अंदर गई। वही घर जो वह दो साल पहले छोड़ गई थी, बिलकुल वैसा ही था, घर का डोईगरुम देख रही थी कि ... तभी उसे फिजा की कही बात उसके मनमे सुनाई दी.. पता है हमारे बेडरुम से समंदर नजर आता है, हसीन व्यू है, लेकिन समीर कहते है मुझसे हसीन दुनिया में