पत्नी की ख़ुशी

(18)
  • 4.5k
  • 1
  • 1.2k

ये दिल मजबूर है ,तेरा दिल मेरे दिल से दूर है ,पत्नी हो मैं तेरी ,फिर भी क्यों ये दिल मजबूर है lतेरी ख़ुशी के लिए मरती मैं ,तेरा खुद से ज्यादा करती मैं ,फिर भी क्यों तेरे से डरती मैं ,क्योंकी तेरा दिल मुझसे दूर है ,इसीलिए ये दिल मजबूर है l??सुबह उठी ख़ुशी से सब काम करने के लिए भागी क्योंकी आज वो आने वाले थे , एक महीने के बाद ..आज पैर ज़मीन पर नहीं लग रहे थे .जल्दी जल्दी सब घर के काम ख़तम करे .आज रात को उनकी पसंद का खाना बनाना है .जल्दी से तैयार