औरत (दास्ताये)

  • 4.3k
  • 1.3k

समाज का एक अहम हिस्सा जिन्हें महिला के नाम से जाना जाता है | ये महिलाएँ जो जन्म लेने पर अपने घर की बेटी, बहने बनती हैं, वही शादी के बाद बहु, भाभी, पत्नि का किरदार अदा करती है |यदि मैं ऐसा कहु की एक नाम में बहुत से किरदार या एक नाम में बहुत से काम तो ये कहना बिल्कुल भी गलत ना होगा पर निश्चिंत ही ये जन्म से ही बहुत सी दिक्कतों का सामना करती है |हमारे समाज का सबसे बड़ा और दकियानूसी विचार हैं कि घर में बेटा तो होना ही चाहिए, माँ-बाप के देहांत के