क्लीनचिट - 10

  • 6k
  • 2
  • 2.1k

अंक -दसवां/१०शेखर अभी कुछ समझे और पूछने जाय उससे पहले अविनाश बोले,'अभी आप दोनों मेरी बात ध्यान से सुनिए। मैंने आपको पहले ही बोला उस अनुसार मुझे या अदिती को किसी भी तरह के सवाल नहीं पूछ सकेेंगे। जब तक मैं न कहूं तब तक। इट्स क्लीयर?मैं और अदिती आपके सभी सवालों के जवाब देंगे, लेकिन उसकी समयमर्यदा मैं औैर अदिती तय करेंगे। दूसरी ओर बात आलोक को टोटली नॉर्मल होने मेें शायद थोड़ा समय भी लग सकता है, तब तक आपको अदिती को पूरा सपोर्ट करना पड़ेगा। क्योंकि आलोक के सिवाय सभी अदिती के लिए एकदम ही अनजान है।