मुकम्मल मोहब्बत - 17

  • 5.4k
  • 1
  • 1.7k

मुकम्मल मोहब्बत -17"आज का दिन कैसा रहा?""अब तक का सबसे खराब दिन.""क्या हुआ?""आज मधुलिका झील पर नहीं आयी.शायद ,अवसाद से अभी उभरी नहीं.""ओह! वैसे कहानी तो किलयर है वह न भी आये तो भी पूरी कर सकते हो. छोटी उम्र का आकर्षण, एक दूसरे की खुशियों की परवाह, एक दूसरे के लिए जीने की तमन्ना, जातीय समस्या, अच्छे पॉईंट हैं. लेकिन लव पॉईंट डॉमिनेट रखना."ऐनी बोलती चली गई."वह सब हो जायेगा, ऐनी. लेकिन, टेंशन मधुलिका की है.कहीं जायदा टेंशन में आकर डिप्रेशन में न चली जाये और....""पागल हो तुम.इतना कुछ सहने वाली और कंडीशन से को फेस करने वाली