A Dark Night – A tale of Love, Lust and Haunt - 13

(16)
  • 8.1k
  • 3k

हॉरर साझा उपन्यास A Dark Night – A tale of Love, Lust and Haunt संपादक – सर्वेश सक्सेना भाग – 13 लेखक - आशीष कुमार त्रिवेदी रुद्रांश ‌के सामने अब दो लाशें थीं। एक बहादुर की लाश और दूसरी उसके पिता सुजान सिंह की सड़ी हुई लाश।‌ दोनों ने ही उसके जीवन की खुशियों पर ग्रहण लगाया था। उन दोनों लाशों को देखकर रुद्रांश के मन में आ रहा था कि यह दुनिया भले लोगों के लिए नहीं है। यदि यहां खुश रहना है तो बुरा बनना पड़ेगा। उसके सामने जिन दो लोगों की लाशें पड़ी थीं वह लालच और