अधूरे रिश्ते

  • 7.9k
  • 1
  • 1.7k

रोहिणी को घर का काम निपटाने में आज देर हो गई थीं वैसे तो रोज़ वह 9:30 तक रात में बिस्तर पर पहुंच जाती थी पर आज सब काम निपटाते हुए और घर को समेटते हुए उसे 10:30 बज गए नींद उसकी आंखों से कोसों दूर थी पर शरीर बहुत थका हुआ था। थकान से भरे होने के कारण वह धम्म से बिस्तर पर आकर पड़ गई और एसी को थोड़ा तेज़ किया क्योंकि काम करने के कारण पसीने - पसीने हो गई थी। कुछ देर तक तो रोहिणी चुपचाप बिस्तर पर लेटी रहती है फिर उसे अपने मोबाइल