A Dark Night – A tale of Love, Lust and Haunt - 11

(18)
  • 9k
  • 3.2k

हॉरर साझा उपन्यास A Dark Night – A tale of Love, Lust and Haunt संपादक – सर्वेश सक्सेना भाग – 11 लेखक - जितेन्द्र शिवहरे दिन अब ढल चुका था और रात का सन्नाटा हर तरफ पसरा हुया था। रूद्रांश के सीने में बदले की आग भड़क रही थी। वह हर कीमत पर अपनी प्रेमिका मोहिनी के हत्यारें को दण्ड देना चाहता था। उसे पता था कि मोहिनी और उसका हत्यारा कोई ओर नहीं उसके अपने पिता सुजान सिंह ही थे। रुद्रांश ने अपना मन कठोर कर लिया और वह चल पड़ा अपने पिता को मृत्यू दण्ड देने के लिए।