संगम--भाग (१)

(12)
  • 7.9k
  • 1
  • 4.1k

अरे,दीनू, ये किसे ले आया अपने साथ?मास्टर किशनलाल ने अपने नौकर दीनू से पूछा। मालिक,हैजे से पत्नि चल बसी,ये अकेली जान कैसे रहता गांव में, कोई रिश्तेदार भी तो ऐसा भरोसेमंद नहीं है, जिसके पास इसे छोड़ देता,मेरा एक छोटा भाई है लेकिन उसकी पत्नी की वजह से उसकी चलती नही है, ये इसे पढ़ने का बहुत शौक़ है और होशियार भी है, मैंने सोचा आपकी छत्रछाया में रहेगा तो और होशियार हो जाएगा पढ़ने में, किशनलाल जी का नौकर दीनू बोला। मास्टर किशनलाल बोले,इधर आओ,क्या नाम है? तुम्हारा!! जी, मालिक, श्रीधर,उस सोलह साल के बच्चे ने जवाब दिया। बहुत