नैना अश्क ना हो... - भाग - 12

(15)
  • 6.5k
  • 2
  • 2.1k

शांतनु जी नव्या के मायके से लौटे तो रास्ते में बाज़ार भी हो लिए । इतनी देर घर से बाहर रहने का कुछ कारण तो होना चाहिए। घर पहुंचते ही सब सवाल - जवाब शुरू के देंगे की इतनी देर तक कहां थे। दरअसल में जब से शाश्वत गया था ;शांतनु जी का ब्लड प्रेशर कंट्रोल नहीं रहता था। वो अचानक सेब्लड प्रेशर बढ़ने पर बेहोश हो जाते थे , इसलिए जब भी शांतनुजी बाहर जाते जरा सी भी देर होने पर सब परेशान हो जाते कीकही वो फिर से बेहोश तो नहीं हो गए । जल्दी जल्दी बाज़ार से कुछ