सितारा

  • 4.6k
  • 1
  • 1.3k

कहते हैं उसका जन्म सितारों के बीच कहीं हुआ था , नाम था सितारा । रंग शनि ग्रह की तरह नीला आँखें दहकते अंगारों सी , चेहरे पर सूर्य के समान तेज और इरादे ध्रुव तारे जैसे अटल । शरीर पृथ्वी जैसा चट्टानी और हिमालय जैसा दृढ़ । लोगों का मानना था कि उसके पास असीम शक्तियाँ थीं । वह मानव सभ्यता के आदिम युग का काल था । मानव नें अभी कन्दराओं से निकलकर मैदानों में बसना शुरू ही किया था , घास-फूस की छोटी-छोटी झोपड़ीनुमा संरचनायें कहीं-कहीं दिखाई पड़नी शुरू हुई थीं । गाँवों नें धीरे-धीरे आकार लेना