झूठी शान

  • 9.4k
  • 2.4k

सन 1998, जहां भारत एक परमाणु देश बन चुका था। वहीं दूसरी तरफ निहारिका, 16 साल की लड़की, जिसकी शादी तय कर दी गई थी। निहारिका ने अभी-अभी आठवीं की परीक्षा पास करी थी और वह आगे की पढ़ाई करना चाहती थी। निहारिका के खुद के अपने सपने थे। वह एक सिंगर बनना चाहती थी। निहारिका ने अपने भविष्य की पूरी तैयारी करके रखी हुई थी। उसने यह सोचा था कि वह 12वीं पास करने के बाद मुंबई को चले जाएगी। जहां वह कोई भी छोटा-मोटा काम करके अपना खर्चा निकाल लेगी और साथ ही साथ गायिका बनने के लिए